
जिला सहारनपुर के गांव धौलाहेडी में चोरों के हौसले बुलंद दिन मे चोरी करता पकड़ा गया पठेड चौकी इंचार्ज ने ग्राम प्रधान विनोद प्रधान के यहां चोरी करने आया युवक चोरी करता पकड़ा गया ग्राम प्रधान विनोद ने चौकी इंचार्ज पठेड को बुलवाकर चोर को पुलिस के हवाले किया चोर कितने होंसले बुलंद दिन में ग्राम प्रधान विनोद सैनी के यहां चोरी करने पहुंच गया ग्राम प्रधान जैसे ही अपनी दलीज में आया उसने देखा दिन में चोरी कर रहा ग्राम प्रधान विनोद ने अपने घर वालों को बुलाया और मौके पर चोरी करने आये युवक को मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया चोर नशे में कितना था कि वह कुछ तो कुछ बोलने लगा और कुछ मोहल्ले में कहीं देखें पहले भी चोरी हो चुकी है मोहल्लेवासी बहुत परेशान थे कि आखिर कर हमारे मोहल्लेवासी में चोरी कौन कर रहा है जिस समय कल चोरी करता हुआ पकड़ा चोर तब गांव वाले के सामने यह बात आई है

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप