
आज दिनांक 6.6.2023 को उनियाल क्रिकेट एकेडमी में चल रहे हॉट वेदर अंडर 30 क्रिकेट टूर्नामेंट में बलूनी क्रिकेट एकेडमी एवं प्रिया एकेडमी के बीच में मैच खेला गया जिसमें बलूनी क्रिकेट एकेडमी के बच्चों ने प्रिया क्रिकेट एकेडमी को 35 ओवरों में 163 रन का टारगेट दिया जिसमें ऑल आउट हो गए बाकी का मैच चल रहा है और बच्चों से पूछे जाने पर पता चला कि उन्हें मैच कराएं से एवं खेलने से बहुत ज्यादा अनुभव प्राप्त हो रहा है और वह बहुत सारी चीजें सीख रहे हैं।




रिपोर्टर— प्रांजल चंद
कैमरामैन —रोहित सूद