
उत्तराखंड (राज्यमंत्री) श्री भगवत प्रसाद मकवाना का मां शाकुमभरी देवी की पावन धरती सहारनपुर बेहट पहुंचने पर राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा,भाजपा एवं विश्व हिन्दू परिषद ने वाद्य यंत्रों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया गया lराज्यमंत्री श्री मकवाना ने सर्वप्रथम भगवान वाल्मिकी मन्दिर में पूजा अर्चना की उसके बाद सर्व समाज के लोगों ने पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बॉबी कर्नवाल के फार्म हाउस पर राज्यमंत्री श्री मकवाना का फूल मालाओं से एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया l इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य श्री हसंराज गौतम, भाजपा के बेहट मंडल अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सैनी, मण्डल सह संयोजक श्री चौधरी मुशर्रफ चौहान, अल्प संख्यक मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष श्री मुख्तार आलम ने एवं श्री राजेश कांगड़ा, सोनू भारती, विनय कांगड़ा , बल्ली महाराज, करण कांगड़ा, सचिन भारती, सोनू चंचल ने राज्यमंत्री श्री मकवाना को दायित्व देने पर उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि श्री मकवाना के ज्ञान, अनुभव एवं वाल्मिकी समाज के उत्थान के लिए किए गए संघर्षों एवं कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें पूर्व की भांति इस बार भी राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है l अपने दोनों कार्यकाल में उन्होंने सफाई कर्मचारी के हितों में सरकार से कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए l आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी एवं पीएफ असी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी लागू कराई l इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री मकवाना ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों की भाजपा शासित सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है l लोगों को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण लिए जा रहे हैं lयशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भी देश का मान बढ़ाया l जातीय जनगणना के बाद विकास की नीति बनेगी l बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के सम्मान में देश में पंच तीर्थ का निर्माण किया l पवित्र ग्रन्थ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मिकी एवं रविदास जी को भी अभूतपूर्व सम्मान दिया l यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने यूसीसी लागू कर समानता का संदेश दिया और यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना l कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष mukesh राणा ने किया l
स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान धर्मपाल कश्यप,राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा जिला सहारनपुर के अध्यक्ष राकेश चंचल,जिला महामंत्री राजेश कांगड़ा, दीपक कांगड़ा प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा,राकेश गाबा, गुलशन भारती, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा संजय बिरला पत्रकार आदि शामिल रहे l



रिपोर्टर ओमपाल कश्यप