
कान्सेपुर, ननियारी: क्षेत्र में बढ़ते अवैध खनन ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। स्थानीय निवासी और किसान सुभाष ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा उनकी भूमि और खेतों तक जाने वाले रास्ते को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।
किसान सुभाष के अनुसार, जब भी संबंधित अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं, खनन माफिया अपनी अवैध गतिविधियों को छोड़कर भाग जाते हैं। लेकिन इन लगातार हो रही घटनाओं के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि इस अवैध खनन को रोका नहीं गया तो न केवल उनके खेतों को नुकसान होगा, बल्कि उनके बच्चों और परिवार की आजीविका भी संकट में पड़ जाएगी।
इस गंभीर मुद्दे को लेकर किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है और अवैध खनन को तत्काल रोकने की मांग की है। किसानों का कहना है कि उनकी भूमि, जिस पर वे अपनी फसल उगाते हैं और जिससे उनका परिवार चलता है, उसे खनन माफियाओं द्वारा नष्ट किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई होगी ताकि किसानों को उनकी मेहनत का फल मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
