
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम सत्ता में आए थे तब प्रदेश में एक भी शहर ऐसा नहीं था जहां मेट्रो चल रही हो। आज उत्तर प्रदेश के 6 शहरों में मेट्रो संचालित हो रही है।उन्होंने बताया कि 2017 से पहले प्रदेश में केवल 2 हवाई अड्डे थे, जबकि आज इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गई है। सीएम योगी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर में बनाया जा रहा है, जो इस साल के अंत तक चालू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के पास देश का सबसे बेहतर राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क है, जिससे प्रदेश तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप