
रामेश्वरानन्द सरस्वती अजात आश्रम, जो वर्षों से साधना और सेवा का केंद्र रहा है, बीती रात चोरी की बड़ी वारदात का शिकार हो गया। चोरों ने आश्रम की मर्यादा को ठेस पहुंचाते हुए मंदिर परिसर में रखे दानपात्र, धार्मिक सामग्री और कुछ अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है।रामेश्वरानन्द महाराज जी ने इस घटना पर दुःख और गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि – “यह केवल चोरी नहीं, हमारी आस्था और तपस्या पर सीधा आघात है। आश्रम में ऐसी घटना पहली बार घटी है। जो भी इसके पीछे है, उसे न्याय के कटघरे तक पहुंचाया जाना चाहिए।”आश्रम प्रशासन ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके के लोग इस घटना को साजिश के रूप में देख रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस की एक टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप