
मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बयान में कहा कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति ‘पंडित ढाबा’ चला रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि यह व्यवसाय का मामला है और किसी के धर्म से उसका कोई लेना-देना नहीं है। टिकैत ने यह भी कहा कि जिस तरह कुछ लोग मुस्लिम होटलों पर मीट को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उसी तरह उन हिंदुओं की भी सूची बनाई जानी चाहिए जो मुस्लिम होटलों में मीट खा रहे हैं। उन्होंने समाज में भाईचारा बनाए रखने और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने से बचने की अपील की। राकेश टिकैत ने इस मुद्दे पर और भी कई बातें कहीं, जिसे लोगों को ध्यान से सुनना और समझना चाहिए।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप