उत्तराखंड

 घास लेने गई महिला की चट्टान से गिA woman who went to collect grass died after falling from a rock; DDRF tरकर मौत डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से निकाला शव

घास लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत हो गई। डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला का शव निकाला।नारायणबगड़ के गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल मे घास लेने के दौरान चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को  रेस्क्यू किया। गडसिर गांव की 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी।जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में गिर गई। साथ आई महिलाओं ने इस घटना की सूचना गांव में दी। ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।राजस्व पुलिस डीडीआरएफ की टीम के साथ देरशाम मौके पर पहुंची और खाई से महिला का शव बरामद किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button