उत्तराखंड

भारी बारिश और सड़कों पर मलबा आने से प्रदेश में दो स्टेट हाईवे समेत 106 मार्ग बंद लोग परेशान

उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी बारिश होगी। देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से इन जिलों में आज तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।भारी बारिश और सड़कों पर मलबा आने से प्रदेश में दो स्टेट हाईवे समेत 106 मार्ग बंद हो गए हैं। इनमें सबसे बुरा हाल ग्रामीण सड़कों है। ग्रामीण सड़कों को खोलने की गति धीमी है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विधानसभा भवन से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर मोथरोवाला-दूधली मार्ग मलबा आने से चार घंटे बंद रहा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 179 सड़कें बंद हो गई थी, इनमें से देर शाम तक 73 सड़कें खोल दी गईं।  मोथरोवाला-दूधली मार्ग में रात बारिश के बाद मलबा आ गया।इससे मार्ग दौड़वाला के पास बंद रहा। सड़क किनारे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क में जगह-जगह गड्ढे और पानी जमा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इससे हादसों का खतरा बना है।स्थानीय दीपक कुमार व मोहन सिंह बताते हैं कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश को दो मुख्यमंत्री दिए, इसके बाद भी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है।दूधली-मोथरोवाला मार्ग के साथ ही बालावाला, मियावाला में भी सड़क में बने गड्ढों की वजह से लोगों को खासी दिक्कत पेश आ रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि लच्छीवाला टोल टैक्स से बचने के लिए यात्री दूधली-मोथरोवाला मार्ग से होकर गुजरते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति ठीक न होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button