
आगरा। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब BJP विधायक के चाचा की मिठाई की दुकान पर नगर निगम की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान दुकान से प्लास्टिक के गिलास मिलने पर अधिकारियों ने हदें पार कर दीं। आरोप है कि नगर निगम के अफसरों ने विधायक के चाचा को सरेआम सड़क पर पटक कर लाठी से पीटा और दुकान में जमकर तोड़फोड़ मचाई।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। जनता के आक्रोश और सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया। अब इस मामले में नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित कुल 20 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों और स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम ने बिना किसी उचित नोटिस या चेतावनी के जबरदस्ती कार्यवाही की और सत्ता से जुड़े व्यक्ति के परिजन को अपमानित करने की कोशिश की गई। वहीं, नगर निगम के कुछ अधिकारियों ने कार्रवाई को नियमों के तहत बताया, लेकिन मारपीट और तोड़फोड़ पर चुप्पी साध ली।
अब प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या नियमों की आड़ में किसी के साथ इस तरह की मारपीट और उत्पीड़न जायज़ है? फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप