
आरोपी पिता बेटी को बाइक पर बैठाकर मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचा। उसने बाइक को नहर किनारे खड़ा कर दिया और बेटी को गंगनहर में धक्का दे दिया।गैर बिरादरी के युवक से प्यार करने पर एक पिता ने अपनी 18 साल की बेटी को गंगनहर में धक्का देकर हत्या कर दी। कांवड़ियों ने ये सब देख आरोपी को पकड़कर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला का रहने वाला है। युवती की तलाश में गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला निवासी प्रदीप धीमान की पुत्री प्राची गैर बिरादरी के एक युवक से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। युवती का पिता इससे खुश नहीं था। उसने अपनी पुत्री को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।