उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

चिलकाना बाईपास मेंशिविर में कांवड़ियों का अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत किया।

चिलकाना। एकता जन सेवा समिति के तत्वाधान में बाईपास रोड पर चल रहे कांवड़ सेवा शिविर में श्री वैष्णो धाम सरसावा के संस्थापक संजय महाराज, राज्य मंत्री जसवंत सैनी के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र सैनी, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, इंस्पेक्टर चिलकाना चंद्रसैन सैनी, इंस्पेक्टर देहात कोतवाली कपिल देव, समाजसेवी पवन कुमार सिंघल, राजीव सिंघल,भाजपा नेता जायर हुसैन चांद आदि ने शिविर में पहुंचकर कावडिय़ों की सेवा की तथा अंगवस्त्रम् भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान बालकृष्ण शर्मा, श्याम कुमार सैनी, पूर्व चेयरमैन अकबर कुरैशी, सुनील सैनी, शादी राम सैनी, सुधीर कुमार जैन, नवनीत सैनी, अजय गुप्ता, तेजपाल सैनी, राजीव सिंघल, कुलदीप तोमर, यूसुफ कुरैशी, डा. दीपक सैनी, संजय कुमार, बालेश कुमार, सीताराम सैनी, मनोज सैनी, विकास सैनी, नाथीराम सहल, हरीचंद प्रधान, सुरेश सैनी, अनुपम जैन ओमपाल कश्यप इंतजार बेग आदि ने भी कांवड़ियों को भोजन कराया तथा पटका पहनाकर स्वागत किया। शिव कावड़ियो के लिए अच्छा भोजन और जो कावडिये व्रत रखते हैं उनके लिए अन्य प्रकार के फल और नहाने के लिए अच्छा पानी का इंतजाम रुकने के लिए अच्छे गद्दे और जो कांवड़ियों की तबीयत खराब है उनके लिए दवाई की व्यवस्था और हमें इस प्रकार सनातन धर्म के जो भी प्रोग्राम होते हैं उनमें इस प्रकार हमें सेवा करनी चाहिए सावन के महीने में जो भोले की सेवा करता है उसे बहुत ही बड़ा पुण्य मिलता है और सेवा सेवा ही होती है कोई सेवा पानी पिलाकर करता है कोई सेवा फूलों की वर्षा करके करता है कोई सेवा माथे पर तिलक लगाकर करता है सेवा अनेक प्रकार की होती है जो सावन के महीने में व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button