
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने युवक पर फट्टे से जानलेवा हमला करदिया। हमले में युवक के सिर की पांच जगह हड्डी टूट गई। बेहोशी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम सराय निवासी फैजान ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई रिजवान सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे किसी कार्य से गायत्री विहार कॉलोनी गया था। इसी दौरान ग्राम जमालपुर कलां थाना कनखल निवासी शमशेर उर्फ उत्तम वहां आ गया। रिजवान से रुपयों की मांग करने लगा। जब रिजवान ने रुपये नहीं होने की बात कही तो शमशेर ने गाली-गलौज और उसे अपशब्द बोले। फिर पास ही के मकान से लकड़ी का फट्टा उठा लाया और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
सिर पर पड़े फटटे के गंभीर वार से रिजवान लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद उसको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजन उसे भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका सीटी स्कैन कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि रिजवान के सिर की पांच हड्डियां टूट गई हैं, साथ ही माथे, चेहरे और सीने पर भी गहरी चोटें हैं। अभी भी बेहोशी की हालत में है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी शमशेर उर्फ उत्तम करे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।