
नैनीताल जिले के चार विकासखंडों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है।
सावन के पावन महीने में आज लोकतंत्र का उत्सव है। नैनीताल जिले के चार विकासखंडों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है। बृहस्पतिवार को नैनीताल जिले के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के 1,39,032 मतदाता अपने वोट से लोकतंत्र का अभिषेक करेंगे। चार ब्लॉकों में ग्राम प्रधान में 610, बीडीसी में 347, जिपं सदस्य में 71 और ग्राम पंचायत सदस्य के 23 समेत कुल 1051 प्रत्याशियों का भाग्य आज मतपेटियों में बंद हो जाएगा। मतदान को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। डीएम एवं निर्वाचन अधिकारी वंदना ने तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी कर्मचारियों से चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को कहा है। कंट्रोल रूम में मतदान से संबंधित प्रत्येक सूचना देते हुए आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है। चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को मतदान क्षेत्रों में स्थित सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, अर्द्ध-निजी एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया गया है।
सड़क खोलने के लिए जेसीबी तैनात
आपदा की दृष्टि से प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि ने सड़क बंद होने की स्थिति में सड़क खोलने के लिए जेसीबी के साथ कर्मचारियों की तैनाती की है।