
परिजनों के अनुसार करीब 3 घंटे से कंवरपाल गायब था जब वे उसे गांव में ढूंढने लिए निकले तो उसका शव चाकुओं से कई जगह से कटा-फटा मिला। शव के पीठ पर चाक़ू के गहरे घाव किए गए थे साथ ही एक हाथ काटा गया था।रुड़की के टोडा कल्याणपुर क्षेत्र में 42 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के एक मंदिर के पास पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार करीब 3 घंटे से कंवरपाल गायब था जब वे उसे गांव में ढूंढने लिए निकले तो उसका शव चाकुओं से कई जगह से कटा-फटा मिला। शव के पीठ पर चाक़ू के गहरे घाव किए गए थे साथ ही एक हाथ काटा गया था।बताया गया है कि मृतक कंवरपाल का बेटा बीएसएफ में तैनात है।मृतक परिवार से किसी की रंजिश होने की भी जानकारी मिल रही है। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी थी। तब सीओ नरेंद्र पंत पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बताया गया है कि मृतक कंवरपाल का बेटा बीएसएफ में तैनात है।मृतक परिवार से किसी की रंजिश होने की भी जानकारी मिल रही है। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी थी। तब सीओ नरेंद्र पंत पुलिस टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।सीओ पंत ने बताया कि कंवरपाल नामक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी जाँच के लिए बुलाया गया है।सभी तथ्य एवं सबूत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।