
मनसा देवी मंदिर मार्ग पर जाने के लिए दो पैदल मार्ग है। एक ब्रह्मपुरी की तरफ से आ रहा है और दूसरा अपर रोड से सीढ़ी वाला मार्ग है जबकि तीसरा मार्ग रोपवे है। सीढ़ी वाले मार्ग पर मंदिर से ठीक नीचे रविवार को भगदड़ मच गई थी और आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
मनसा देवी मंदिर पर जाने वाले सीढ़ी मार्ग को हादसे के बाद बंद कर दिया गया है। यहां पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। दूसरी तरफ से पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं की आवाजाही हो रही है। हादसे वाले स्थान पर अब पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, सुबह पहले दुकानें खोल दी गई, लेकिन जब वीडियो जारी हुआ तो फिर दुकानों को बंद कर दिया गया।
मनसा देवी मंदिर मार्ग पर जाने के लिए दो पैदल मार्ग है। एक ब्रह्मपुरी की तरफ से आ रहा है और दूसरा अपर रोड से सीढ़ी वाला मार्ग है जबकि तीसरा मार्ग रोपवे है। सीढ़ी वाले मार्ग पर मंदिर से ठीक नीचे रविवार को भगदड़ मच गई थी और आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। 30 घायल हो गए थे, जिनमें छह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद सोमवार को सीढ़ी वाला मार्ग ऊपर से पूरी तरह बंद रहा। यहां पुलिसकर्मियों को तैनात करते हुए श्रद्धालुओं को जाने से रोकते हुए दूसरे मार्ग से भेजा गया। ये मार्ग पूरी तरह सूना नजर आया।
जिस जगह पर हादसा हुआ वहां भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस स्थान से थोड़ा आगे मंदिर परिसर की दुकानें बनी हुई हैं। इन दुकानों को हादसे के बाद सोमवार सुबह खोल दिया गया, जब इसका किसी ने वीडियो बनाया और वायरल किया तो फिर दुकानों को बंद कर दिया गया। दिनभर दुकानें बंद रहीं, जबकि कुछ दुकानदार आगे तिरपाल ढककर अंदर बैठे रहे।