
कस्बे के मोहल्ला गाडान मे सीसी सड़क के लिए सड़क निर्माण के लिए नगर पंचायत ने लाखों रुपये का बजट आवंटित किया था।मोहल्ला गाडान में रहने वाले सभासद पद का चुनाव लड चुके आरिफ जहीर,मोहम्मद अहकाम, तौयबा,निसार, फुरकान,फरमान, लियाकत,मौ उवैस, शकील अहमद,असगर अहमद, का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में खटिया सामग्री साथ-साथ मानकों के अनुरूप सड़क का निर्माण किया गया। पूरानी सड़क पर बजरी डालकर सीसी सड़क का निर्माण किया गया है जिसके कारण सड़क पर दरारें पड़ गईं और कई जगहों पर यह पूरी तरह उखड़ गई। शादाब दिलशाद ने कहा,हमने नगर पंचायत से गुणवत्तापूर्ण सड़क की उम्मीद की थी, लेकिन यह सड़क तो कुछ ही दिनों में बेकार हो गई। यह जनता के पैसों की बर्बादी है और ठेकेदार और नगर पंचायत के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल भास्कर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। रिपोर्टर ओमपाल कश्यप
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप