
अंबेहटा (सहारनपुर)
उत्तर प्रदेश सरकार नगर में विकास करने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं नगर पंचायत अबेहटा को दे रही है। लेकिन योगी सरकार की योजनाओं को अंबेहटा नगर पंचायत ठेकेदार द्वारा पतीला लगाने का काम किया जा रहा है। मामलाअंबेहटा के मोहल्ला गाडान का है सीसी सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी और लापरवाही सामने आई है।सड़क निर्माण कार्य पानी और गंदगी के बीच काम किया गया,जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। सड़क निर्माण के दौरान न तो उचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई और न ही मानकों के अनुरूप सामग्री का उपयोग किया गया। गीली और कीचड़ भरी परिस्थितियों में सड़क निर्माण किया गया।जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मोहल्ला वासी आरिफ जहीर, शादाब दिलशाद,शकील, लियाकत,मोहम्मद अहकाम ने कहा कि सड़क के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्रीऔर विकास मंत्री को पत्र भेजकर सड़क की जांच कराने और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप