उत्तराखंड

अल्मोड़ा जिले में 3777 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आज जिले के 11 विकासखंडों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के 3777 प्रत्याशियों का किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। मतगणना का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

जिले के 11 विकासखंडों में ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 8242 सीटें हैं। इनमें से 1962 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। रिक्त 6241 सीटों में से मात्र 39 सीटों के लिए 79 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। 6202 पदों के लिए किसी ने भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया।

जिले में ग्राम प्रधान के 1160 पद स्वीकृत हैं जिनमें 218 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। छह पदों पर आरक्षण की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नामांकन नहीं हो पाए थे। अब ग्राम प्रधान के 936 पदों में से 2432 प्रत्याशी मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत की 391 सीटें हैं। 29 निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बचे 362 पदों के लिए 1076 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिला पंचायत के 45 पदों के लिए 190 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियों को पूरा कर लिया है। मतगणना का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

11 ब्लाॅकों में मतगणना के लिए लगेंगी 122 टेबलें

जिले के 11 विकासखंडों में 122 मतगणना टेबल स्थापित किए जाएंगे। 35 मतगणना पार्टियां रिजर्व रखी जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं चार मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार कुल 157 मतगणना पार्टियां गठित की गई हैं। जिनमें प्रत्येक में पांच सदस्य शामिल होंगे।

ताड़ीखेत में भी तैयारियां पूरी
रानीखेत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ताड़ीखेत ब्लाॅक मुख्यालय में बुधवार को मेले जैसा माहौल रहा। यहां प्रत्याशी अपने अपने एजेंट बनाने के लिए पहुंचे थे। इस बार मतगणना के लिए विकासखंड में कुल 11 काउंटर सजाए गए हैं। कुल 13 चक्र की काउंटिंग होगी। इसके लिए कर्मचारियों को जिम्मा सौंप दिया गया है। बीडीओ तारा चंद्र ने बताया कि सबसे पहले बगूना बूथ से गणना का क्रम चलेगा। जबकि कुनेलाखेत घिंगारी बूथ से अंतिम 13वें चरण की गणना होगी। संवाद

द्वाराहाट में 10 राउंड में होगी मतगणना
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट में 15 टेबल में 10 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना की शुरुआत बूथ नंबर एक कफड़ा से शुरु होगी। द्वाराहाट विकासखंड में122 प्रधानों में से 18 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने जाने के बाद शेष 104 प्रधानों के लिए 283 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 40 सीटों के लिए 131 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य की पांच सीटों के लिए 31 प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

स्याल्दे में भी तैयारियां पूरी

स्याल्दे। पंचायत चुनाव मतगणना के लिए स्याल्दे विकासखंड में तैयारियां पूरी हो गई हैं। यहां 14 टेबल में आठ राउंड में मतगणना शुरू होगी। प्रत्याशियों की मतगणना के लिए एजेंट बनाने के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही।

डीएम, प्रेक्षक और एसपी ने जांची मतगणना स्थलों की व्यवस्थाएं
बागेश्वर। पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए जिले के तीनों ब्लॉकों में तैयारियां पूरी हो गई है। डीएम आशीष भटगांई, प्रेक्षक सीएस इमलाल और एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान डीएम भटगांई ने सभी रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना संबंधी सभी तैयारियों में किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी और कार्मिक अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी, तटस्थता और सजगता के साथ निर्वहन करें। प्रेक्षक इमलाल ने मतगणना के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी घोड़के ने पुलिस बल को मतगणना के दौरान पर सतर्क रहने, मतगणना स्थल में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश न देने, अभिकर्ताओं का फोटोयुक्त पहचान पत्र जांचने के निर्देश दिए।

अंतिम परिणाम आने तक हर उम्मीदवार की मतगणना केंद्र पर रहेगी नजरें

अल्मोड़ा/रानीखेत। पंचायत चुनाव के तहत डाले गए मतों की गिनती आज की जा रही है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदाताओं ने दिलचस्प चुनाव चिह्नों पर मुहर लगाई थी जिनका परिणाम आज सामने आएगा। कोई अनार, ईंट, कटहल, अनानास, आइसक्रीम और इमली जैसे प्रतीकों के सहारे मैदान में था तो कोई गिटार, कप-प्लेट, कलम-दवात और उगते सूरज के सहारे पंचायत की सत्ता पाने की उम्मीद लगाए बैठा है। अब देखना यह है कि मतदाताओं ने किस पर विश्वास जताया है और किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा। अंतिम परिणाम आने तक हर उम्मीदवार की नजरें मतगणना केंद्र पर टिकी रहेगी, जहां किस्मत का फैसला होना है।
बैलेट पेपर से कई मतदाता हुए थे भ्रमित, कई मत निरस्त होने की आशंका
रानीखेत। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में लंबे समय से ईवीएम के जरिए मतदान हो रहा है। ऐसे में बैलेट पेपर से मतदान करना कई मतदाताओं के लिए चुनौती भरा रहा। कई जगहों पर सही मोहर न लगने या दोहरी मोहर की वजह से वोटों के निरस्त होने की संभावना जताई जा रही है। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि कुल कितने मतों को अमान्य घोषित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button