
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल विकास के लिए ही नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के संरक्षण के लिए भी संकल्पित है। उन्होंने मां शाकंभरी देवी कॉरिडोर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद किसी भी मौसम में देशभर से श्रद्धालु सहारनपुर आकर यहां दर्शन कर सकेंगे। सीएम योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन का भी उल्लेख किया और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से कांग्रेस और उसके सहयोगी दल परेशान हैं क्योंकि उन्हें भारत की विरासत पर गर्व नहीं है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां न केवल आतंकवाद को संरक्षण देती हैं बल्कि अदालतों में आए हालिया फैसलों ने भी इसे स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने मालेगांव मामले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने हिंदुओं को गलत तरीके से अभियुक्त बनाया था और अब सच सामने आ रहा है। योगी ने इसे राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकी हमलों के आरोपियों को बचाने और सुरक्षा बलों के पराक्रम पर सवाल उठाने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा सरकार विरासत के साथ-साथ विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों का विकास, बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण और जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप