
विकासखंड सरसावा के गांव टोडरपुर भूकड़ी लाल वाला नारायणपुर इन गांव में बिजली नहीं आ रही है यह गांव वासी बहुत परेशान है प्रार्थीगन ग्रामवासी शुभम राजकुमार सागर पवार विनोद रोहित पवार सतीश कुमार दीपक अंकित पवार विक्रम सिंह विशेष चौधरी अनुज पवार राकेश गुरमीत रजत अंकित भोपाल रोहित संदीप गुरु पवार यह सभी गांव वासी बिजली न आने से बहुत परेशान है यह रात के समय बिजली न आने से पठेड बिजली घर पर गए वहां जो बिजली का लाइन मैन हैं मिला गांव वासियों का यह भी कहना है न उनका फोन बिजली विभाग का कर्मचारी फोन उठाकर बात करने को तैयार हैं गांववासी है परेशान बिजली ना आने से गांव में अंधेरा होने के कारण जो एक अफवाह उड रही है चोरों की बिजली न होने से गांव वासियों को वह भी डर सता रहा है गांव के पढ़ने वाले बच्चे भी परेशान है गांव की महिला भी परेशान है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधि नकुड विधानसभा विधायक चौधरी मुकेश जी से हाथ जोड़कर अपील करते हैं की गांव की समस्या बिजली की समस्या का समाधान करे आपकी अति कृपा होगी जो गांव में काम करेगा वही दोबारा इस क्षेत्र का विधायक बन पाएगा यह गांव वासियों का कहना है
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप