
बहादराबाद में एक फैक्टरी में बाढ़ का पानी घुस गया। राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और 52 लोगों को सुरक्षित निकाला।
हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर ग्रांट में स्थित उत्तम डिस्टिलरी फैक्टरी में बुधवार तड़के साढ़े चार बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक बाढ़ का पानी फैक्टरी परिसर में घुस आया। फैक्टरी में करीब डेढ़ सौ लोगों के फंसे होने की सूचना 112 कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई
सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद से वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, रात्रि अधिकारी अपर उपनिरीक्षक राकेश सिंह, थाना मोबाइल, एचपी-4 पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कंट्रोल रूम को फायर ब्रिगेड व जल पुलिस भेजने की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे सभी पुलिस दलों ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया और फैक्ट्री में कार्यरत 40 कर्मचारी मजदूरों और 12 ट्रक चालकों सहित कुल 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीमों को रवाना किया गया।
मौके पर पहुंचकर टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। समय रहते राहत कार्य शुरू होने से एक बड़ा हादसा टल गया।