
विकासखंड सरसावा गाव धौलाहेडी मैं निकाली गई खाटू श्याम राधा कृष्ण जी की शोभायात्रा यात्रा में कई प्रकार के बैंड बाजा और तरह-तरह की झांकी निकाली गई यह झांकी शोभायात्रा में सभी गांव वासियों ने मिलकर इसमें सहयोग किया गांव वासियों ने बैंड बाजा झांकियों का पूरा मनोरंजन उठाया और शोभा यात्रा में राम भगवान कृष्ण भगवान राधे और गणपति महाराज व शिव शंकर इन सभी के कीर्तन भजन करते हुए सभी ने शोभा यात्रा का भरपूर आनंद उठाया!!!
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप