
चिलकाना सहारनपुर हमारे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को सजाया गया है परंतु नगर चिलकाना पंचायत चिलकाना के बस स्टैंड पर स्थित देवी बाला सुंदरी मंदिर में बरसात के साथ नगर का गंदा पानी घुस गया जिससे मंदिर में जाने वाले पूजा करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जानकारी के अनुसार चिलकाना की बस स्टैंड स्थित प्राचीन बाला सुंदरी का मंदिर आस्था प्रतीक देवी बाला सुंदरी मंदिर प्राचीन मंदिर है जिसमें प्रतिवर्ष मेला भी लगता है परंतु मंदिर गहराई में आ जाने के कारण इस मंदिर में बरसात का पानी भर जाता है बरसात का पानी अपने साथ नगर की गन्दगी भी ले जाता है तो मंदिर के अंदर चली जाती हैओमपाल कश्यप महेंद्र भटनागर राजू सैनी यशपाल रोहिल्ला हिमांशु वाल्मीकि अनिरुद्धशर्मा बॉबी गुप्ता अरविंद गुप्ता विनय गुप्ता अनूप जैन ने कहा मेला बाला सुंदरी मंदिर में लगभग 5 फुट भराव होना चाहिए बाला सुंदरी मंदिर मैं बरसात का गंदा पानी नहीं आना चाहिए नगर पंचायत व चिलकाना मोहल्ला गली का पानी इकट्ठा होकर काली मंदिर में इकट्ठा होता है इस मंदिर में रखी मूर्तियां काली माता भैरव बाला सुंदरी क्षेत्रपाल शिव शंकर तुलसी माता विष्णु भगवान और हवन करने के धूने में पानी भर जाता है इससे आने जाने वाले भक्त पूजा भी नहीं कर सकते पानी व गंदगी इतनी थी की वहां खड़ा होने को भी मन नहीं कर रहा था दूसरी बात यहां के जो पुजारी हैं वह बहुत ही मेहनत से बरसात के गंदगी को साफ करते हैं और मंदिर में दोबारा पूजा करते हैं पुजारी इतनी मेहनत करते हैं के पानी उतरने के बाद मंदिर को साफ सुथरा सफाई करते हैं उनकी मेहनत कस्बा वासियों को अच्छी लगती है मेला कमेटी के प्रबंधक पवन कुमार सिंघल ने बताया कि अगर नालो की थोड़ी चौड़ाई इन नालों से अतिक्रमण हटाकर तली झाड़ सफाई करवाई जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है संबंधित समस्या के विषय में अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मंदिर प्राचीन है तो गहराई में आ गया है आसपास के खेतों का पानी भी आता है नगर पंचायत सुल्तानपुर में चिलकाना के द्वारा मंदिर आसपास के नालों की कई बार सफाई करवाई जा चुकी है मंदिर कमेटी को चाहिए की मंदिर में पानी ने भरे इस समस्या का समाधान करें
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप