उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

विकासखंड सरसावा:- गांव के टोडरपुर भूखड़ी लाल वाला नारायणपुर पचकुआ शाहपुर में हतनीकुंड बैराज से छोड़ा पानी

विकासखंड सरसावा के गांव टोडरपुर भूखड़ी लाल वाला नारायणपुर पचकुआ शाहपुर में हटनीकुंड बैराज से छोड़ा पानी के कारण किसानों के खेत में कटा हो रहा है नुक्कड़ विधायक मुकेश चौधरी जी ने इन गांव में आकर सभी का दौरा किया है और किसानों को आश्वासन दिया है कि मैं जल्दी ही बंद बनवाकर बैचिंग लगवा कर आपके खेतों का जो काटा हो रहा है उसे जल्द से जल्द करवाने का प्रयास करूंगा मुकेश चौधरी जी ने गांव वासियों को यह भी आश्वासन दिया है कि मैं आपके यहां तहसील बनवाने का भी प्रयास करूंगा गांव वालों से चौधरी विधायक मुकेश जी ने कहा है की आप सभी गांव वासी मेरा सहयोग करें आपके सहयोग से ही में तहसील बनवा सकता हूं बस मुझे आप लोगों का प्यार और माता बहनों का आशीर्वाद चाहिए कुछ ग्रामवासी मौजूद रहे ओमकार वकील रामकुमार सतीश कुमार निर्दोष प्रधान अजय देवी सिंह अध्यक्ष अक्षय दीपांशु ओमपाल कश्यप मोलर सिंह। सनी लाल उमेश प्रमोद डॉक्टर रमेश प्रधान सागर साधुराम चौधरी अशोक सीकरी सुभाष मोहित विनोद धीरज चौधरी

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button