उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

जिला सहारनपुर:-गांव आल्हनपुरयमुना नदी में आया पानी आने से गांव वासी बहुत परेशान है

तेज गति पानी आने के कारण किसान की फसल भी बेकार हो गई और किसान के खेत में हुआ मिट्टी का काटो हो रहा है किसान की फसल जिसे धान की फसल पॉपुलर के पेड़ पशु के लिए चार किसान और मजदूर मूसलाधार बारिश आने से किसान और मजदूर हुए परेशान ग्राम प्रधान सुशील ग्राम पंचायत आल्हनपुर ग्राम प्रधान सुशील ने कहा यह आल्हनपुर यमुना नदी में जो पुल बन रहा है और यह सड़क बनाई जा रही है यमुना नदी में पानी आने से सड़क पर गिरी मिट्टी बहने लगी आने जाने वाले को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा विनीत बर्मन ने बताया आल्हनपुर पुल बन रहा है हथिनीकुंड बैराज से पानी आने से पल की समान बह गया लगभग लाखों की संख्या में हुआ नुकसा ग्राम प्रधान सुशील ने इस रास्ते में पांच पुलिया बन जाए आने वाली बरसात में यह मिट्टी काटो सड़क नहीं बेकार होगी यदि पांच पुलिया ना बनाई गई ऐसे ही सड़क से मिट्टी भागी

और आने जाने वालों को काटने का सामना करना पड़ेगा कुछ करवासी मौजूद है सुदेश कुमार संजय कुमार अजय कुमार संजीव कुमार संजय अजब प्रदीप कालू जमशेद कुर्बान खुर्शीद जबर असलम बड़ा अरशद आदि लोग उपस्थित रहे ओमपाल कश्यप

ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button