
चिलकाना: कैराना लोकसभा से सपा सांसद इकरा हसन ने चिलकाना पठेड के समीप यमुना नदी से सटे हुए बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।पठेड के समीप सांसद इकरा हसन ने ग्राम पंचकुआ , टोडरपुर भूकड़ी, आल्हनपुर,मंझार, शाहपुरा दाऊद आदि गांवों का दौरा किया । सांसद इकरा हसन ने कहा कि किसानों का काफी नुकसान हो गया है जिसमें गन्ने की फसल , धान की फसल बाढ़ के पानी से बर्बाद हो गई है और किसानों को इसका मुआवजा मिलना चाहिए। वही सांसद ने बाढ़ नियन्त्रण के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि किसानों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई जल्द से जल्द कराई जाए जिससे किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान युवा सपा नेता दीक्षांत चौधरी, कुलदीप चौधरी, विकास, जनक प्रधान, ललित, संदीप सैनी, सुशील प्रधान, आशीष पंवार, तसव्वुर प्रधान, साजिद, अमरीश, अमन, धीरज सिंह, ओमवीर आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।।


रिपोर्टर ओमपाल कश्यप