
इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे तो केवल एक ही मास्टर स्ट्रोक दिखाई देता है उनका कि हमारे प्रेस पर उन्होंने मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है।”अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हमला कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रेस पर ही ताले लगाने का काम किया जाएगा तो जनता की आवाज़ कौन उठाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे आएं और सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप