उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव न्यूज़

आल्हनपुर घाट अनिल संगठन ने विश्वकर्मा भगवान पूजा पाठ यज्ञ कर विश्वकर्मा भगवान की जयंती मनाई

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंत मनाई गई प्रोजेक्ट मैनेजर चौधरी अवनीश सिनियर इंजीनियर आदेश कंबोज अकाउंट पंकज असिस्टेंट इंजीनियर रोहित यादव विनीत बर्मन इंजीनियर जूनियर इंजीनियर विदीत कंबोज स्टोर गिनेशवर सिंह
कोनटैवटर शीशपाल रोहित चौधरी अवनीश जी ने कहा है विश्वकर्मा की पूजा करने चाहिए जब भी हिंदू धर्म में या नेता कोई भी मकान या पुल का निर्माण या सड़क का निर्माण या कोई भी निर्माण हो हमें विश्वकर्मा जी की पूजा करके ही वह कार्य करना चाहिए अवनीश चौधरी जी ने विश्वकर्मा पूजा पुर विधि विधान से की और भंडारा अभी किया गांव वासियों को भोजन कराया और हिंदू धर्म रीति रिवाज के हिसाब से यज्ञ और पूजा-पाठ कराया विश्वकर्मा भगवान जिस पर खुश हो जाए उसकी पूरी जिंदगी बदल देते हैं और जिस पर नाराज हो जाए उसका पूरा जीवन बेकार कर देते हैं हमें कोई भी मकान या दुकान या पुल का निर्माण यह सड़क का निर्माण करें हमें विश्वकर्मा भगवान की पूजा करनी चाहिए और हमें आपस में भेदभाव नहीं करना चाहिए हम सब एक है एक ही रहेंगे कुछ ग्रामवासी मौजूद रहे सतीश रंजीत सुशील प्रधान धीरज अमरपाल कन्हैया सतीश अजय विकास छात्रसेन आकाश प्रवेश विकास कश्यप विशाल कश्यप छत्रपाल कश्यप करण कार्तिक रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button