
सहारनपुर सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी में आया पानी का सैलाबनवरात्रि से पहले दर्शन को बनाए गए टेंपरली पुल को भी बहा ले गया पानी का सैलाब गाड़िया भी पानी के सैलाब में फंसी खड़ी दिखाई दी।पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद अचानक आ जाता है मा शाकंभरी देवी नदी में पानी का सैलाब। श्रदालुओं को सुरक्षा कर्मियों और पुलिस वालो ने भूरे देव मंदिर के पास रोका।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप