
सहारनपुर। लगातार हो रही भारी बरसात और पहाड़ी क्षेत्रों से नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। मां शाकुंभरी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मेले क्षेत्र में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। साथ ही बचाव दल, मेडिकल टीमें, जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी मौके पर मुस्तैद रहेंगी।
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप