
रघुनाथपुर रविदास मंदिर में हुई बसपा पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में मेघराज जरवरी ने 9 तारीख को लखनऊ चलो और बसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का काम किया और बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जो भी काम है यह सारे कार्यकर्ताओं के सामने चर्चा का विषय बनाया और कहा हम सब एक हैं एकता ही हमारा नारा है नीला झंडा हाथी निशान यह सबका है बहन कुमारी मायावती ने अपने कार्यकाल में सभी को अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चेन्नई काम किया है और कभी हिंदू मुस्लिम के बीच कोई खाई नहीं पैदा की और पूर्व ब्लॉक ऋषिपाल डॉक्टर एहतेशाम परशा पर जिला पंचायत सदस्य हाजी आवेश वर्तमान जिला पंचायत सदस्य आठ नंबर 14 से चौधरी इरफान वीरेंद्र पालीवाल विधानसभा अध्यक्ष नकुड सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र सेक्टर अध्यक्ष हुकम सिंह सेक्टर अध्यक्ष मैनपाल सेक्टर अध्यक्ष संदीप बोडिया एवं सेक्टर प्रभारी डॉक्टर विजयपाल सेक्टर अध्यक्ष सुरेश नेता अनिल कुमार अमजद दिलशाद कुर्बान जसविंदर मुरसलीन परविंदर दिनेश आकाश सतीश शहजाद शाहरुख आमिर पूर्व प्रधान अनिल कुमार नथमलपुर पूर्व प्रधान कालूराम रघुनाथपुर पूर्व प्रधान नारायणपुर गुर्जर रेखा शीतल अंजना प्रतिभा रचना इन सभी ने कहा है कि हम बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री 9 तारीख को लखनऊ जाकर बहन मायावती के हाथ मजबूत करेंगे पूर्व सदस्य जिला पंचायत आवेश हाज़्जी ने कहां है हमने पहले भी मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती को वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया था 2027 में भी भारी संख्या में वोट देकर पांच विभाग मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे कुछ ग्रामवासी मौजूद रहे

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप