उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

अपुणी सरकार सेवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर डंका, आईटीडीए को मिला पहला नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड

उत्तराखंड की अपुणी सरकार सेवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर डंका बज रहा है। शुक्रवार को इंदौर में हुई 26वीं नेशनल ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में अपुणी सरकार को देश के 16 विभागों में शुमार करते हुए सिल्वर मेडल से नवाजा गया है।

पहली बार सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) को नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड मिला, जिसमें ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ ही पांच लाख रुपये आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने ग्रहण किए। इंदौर में शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ। इसमें देशभर से तकनीकी विभागों से जुड़े अधिकारी शामिल हुए।

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने आईटीडीए को ई-गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा। नागरिक केंद्रित सेवाओं को अपुणी सरकार पोर्टल से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुए मुहैया कराने के लिए सिल्वर मेडल दिया गया है। आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि मंत्रालय के पास इस अवार्ड के लिए देशभर 800 आवेदन आए थे।

बताया, इसके बाद तीन स्तर पर प्रस्तुतीकरण हुआ। इनमें से 16 का चयन नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड के लिए हुआ है, जिनमें आईटीडीए भी एक है। अवार्ड लेने के बाद निदेशक खंडेलवाल ने पूरी टीम को बधाई दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जताते हुए कहा कि अपुणी सरकार ई-पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना हम सभी के लिए सम्मान की बात है, इससे ई गवर्नेंस के क्षेत्र में की जा रही पहल को और गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button