उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे का मामला गरमाता जा रहा है। पुलिसकर्मियों के परिजनों को विरोध करना महंगा पड़ गया है। डीजीपी के निर्देश पर तीन सिपाही सस्पेंड हो गए हैं। इससे एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बीते रविवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था। परिजनों ने सरकार को एक सप्ताह का समय देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों के आंदोलन की चेतावनी के बाद खुफिया तंत्र अलर्ट कर परिजनों को चिह्रिनत किया गया। जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चमोली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दिनेश चंद, एससीआरबी देहरादून में तैनात सिपाही हरेंद्र सिंह और एसडीआरएफ उत्तरकाशी में तैनात कुलदीप भंडारी को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई के विरोध में भी पुलिस परिजन पुलिस मुख्यालय के बाहर आंदोलन करने के लिए पहुंचे, लेकिन डीजीपी अशोक कुमार के समझाने के बाद लौट गए। इसके बाद सभी को चेतावनी भी जारी की गई है।