
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। कहा कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आयोजित किए जाएंगे, जबकि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, अरविंद सेमवाल, गीता कुमाईं, मदन मोहन शर्मा, अमित भट्ट, सतीश चंद्र, विजय रमोला, राकेश अग्रवाल, रविन्द्र रावत, नर्मदा नेगी और आनंद विजय मौजूद रहे