उत्तराखंड

Dehradun News: द्रोणनगरी में छाया गणेश महोत्सव का उल्लास,

 द्रोणनगरी में गणेश महोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। गुरुवार को नगर में विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की मनमोहक झांकियां निकाली गई। वहीं पंडाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गुंजाइमान रहे। देर रात तक भक्त भजनों पर झूमते रहे।

मोती बाजार युवा संगठन की ओर से 15वां गणेश महोत्सव के तहत क्षेत्र में भजन संध्या का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। सभी ने गणपति के जयकारे लगए। संगठन के संयोजक तरुण मारवाह ने बताया कि रविवार को शोभायात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

वहीं गणेश उत्सव मंडल धामावाला की ओर पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में हनुमान, वानर सेना की झांकियों ने मंत्रमुग्ध किया। प्रेमनगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गणपति की पूजा अर्चना के बाद ऋषिकेश से पहुंचे भजन गायक राधा माधव मंडल ने गणेश के भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button