जी20 के यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम की सफलता का जश्न और आगे का रास्ता तैयार करने के प्रोग्राम के लिए देशभर से 75 शिक्षा संस्थाओं का चयन किया गया था, जिसमें से उत्तराखंड राज्य से केवल दून विश्वविद्यालय को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया।
दून विवि ने इसे बखूबी निभाया और जिसके अंतर्गत पिछले वर्ष दिसंबर से विवि में अनेक प्रोग्राम आयोजित किए गए। अब यूनिवर्सिटी कनेक्ट की सफलता के जश्न में दून विवि को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट सेलिब्रेटिंग सक्सेस एंड वे फारवर्ड कार्यक्रम के लिए विशेष निमंत्रण मिला है।
मंगलवार को नई दिल्ली के मंडपम सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थियों के साथ संवाद कायम करेंगे। इस कार्यक्रम में दून विवि की फैकल्टी और 20 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।
दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले यहां बताया कि जी20 की भारत को अध्यक्षता मिलना अपने आप में गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मिलित करने से विद्यार्थियों के भीतर उत्साह का संचार हुआ है।