Uncategorized

Dehradun: खड़े कैंटर से टकराई कार, दर्दनाक हादसे में सेना के कैप्टन की गई जान; तीन साल पहले ज्वाइन की थी नौकरी

Dehradun Road Accident देहरादून में दर्दनाक हादसा हुआ। गलत ढंग से खड़े कैंटर (ट्रक) ने कार सवार थल सेना के कैप्टन की जान ले ली जबकि कार में बैठे वायुसेना के एक फ्लाइंग आफिसर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों ही एक साथ घूमने निकले थे लेकिन इस हादसे ने दोनों दोस्तों को मौत के मुंह में ढकेल दिया।

 वीवीआईपी राजभवन मार्ग पर हाथीबड़कला में सेंट्रियो माल के बाहर मंगलवार देर रात गलत ढंग से खड़े कैंटर (ट्रक) ने कार सवार थल सेना के कैप्टन की जान ले ली, जबकि कार में बैठे वायुसेना के एक फ्लाइंग आफिसर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटनास्थल से महज आधा किलोमीटर पर ही मुख्यमंत्री आवास और राजभवन है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार कैंटर के नीचे घुस गई।

बुरी तरह घायल कैप्टन और वायुसेना अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे हुए थे, लेकिन आरोपित चालक ने कैंटर को बैक कर कार को धकेल दिया और वाहन समेत फरार हो गया। कैप्टन मूलरूप से उप्र के सिद्धार्थनगर जिले में पड़रिया गांव के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button