
मां डाट काली मंदिर में बड़ी संख्या में उमड़े भक्त, बाजार भी रहे गुलजारI
शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों और घरों में कन्या पूजन किया गया। भक्तों ने कन्याओं के पैर धोकर, मंगल तिलक लगाकर चुनरी आढ़ाई और आरती की। भोग लगाकर दक्षिणा और उपहार दिए। नवरात्र को लेकर बाजार भी गुलजार रहे।
नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा की गई। मां डाट काली मंदिर में भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दर्शन किए। मैया के जयकाराें से मंदिर गुंजायमान रहा। मां काली का भव्य शृंगार किया गया। मां कालिका मंदिर में श्री दुर्गा हवन किया गया। मां कालिका को चुनरी, माला, हलवा पूरी भेंट किया गया। श्री सिंदुरिया हनुमान मंदिर में दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद भजनों की प्रस्तुति दी गई। माता वैष्णो देवी गुफा में भी कन्या पूजन किया गया।
Iमां नंदा देवी के डोले की झांकी प्रस्तुत कीI
श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में मां महागौरी की पूजा की गई। सामूहिक हवन किया गया। मंदिर में मां देवी नंदा जी के डोले की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई। इसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।