
विकासखंड सरसावा के गांव नारायणपुर में आइये मिलकर एक नये भारत के निर्माण की पटकथा लिखें जॉइन मी एप प्रधानमंत्री नमो एप गिव मी ए मिस्ड कॉल 18002090920 गांव नारायणपुर लाल वाला मुक्करमपुर टोडरपुर भूखडी दूधगढ धौलाहेडी में बीजेपी पार्टी के कार्य कर्ता ने गांव को जाकर प्रधानमंत्री नमो एप के बारे में गांव वासियों को जानकारी दी किस ऐप से बीजेपी की सभी योजना की जानकारी मिलती है और गांव वासी इस ऐप को डाउनलोड कर ले कुछ ग्रामवासी मौजूद रहे।।।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप