
विकासखंड सरसावा के गांव आहलनपुर में ग्राम प्रधान सुशील ने गरीब परिवार की महिलाओं पुरुषों को बुलाकर सरकार की योजना द्वारा जो ठंड से बचने के लिए कंबल भेजे गए ग्राम प्रधान सुशील ने कंबल वितरण किया और सरकार द्वारा भेजे गए कंबल गरीब महिलाओं पुरुषों को बांटे गए कुछ गांव के जिम्मेदार व्यक्ति धर्मपाल शतपाल, सुलेक्षण ,प्रशांत जॉनी कुमार ,देशराज सिंह जगपाल ,अनूप कुमार , जयपाल, कुछ ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर :- ओमपाल कश्यप