विधायक निधि को लेकर उठाते हैं होता है धन का दूर प्रयोग
उत्तराखंड में विधायक निधि को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं कि समय पर विधायक विकास के लिए मिले इस धन का सदुपयोग नहीं कर पाते हैं और यही वजह है कि एक समय के बाद विधायक निधि लैप्स हो जाता है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इसको लेकर कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत विधायकों को विधायक निधि मिलते हैं। राज्य योजना के तहत, जिला योजना के तहत और कई केंद्रीय योजनाओं के तहत भी विधायकों को उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धनराशि मिलती है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी विधायक निधि के तहत तमाम कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक निधि की धनराशि समय पर खर्च नहीं होने की वजह से लैप्स हो जाती है इस पर आगे विचार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि समय के अभाव के चलते वह अपने क्षेत्र में विधायक निधि का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अपने क्षेत्र में उन्होंने काफी विकास कार्य कर दिए हैं। ऐसे में मौके पर जाकर जब वह देखते हैं कि कहां पर कौन-कौन से कार्य कराए जाने हैं उसके बाद ही वह उसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू करते हैं।
रिपोर्टर लक्ष्मण प्रकाश