अगर मनुष्य के दांत स्वस्थ हैं तो उनसे सौ बीमारियां दूर रहती हैं क्योंकि खराब दांत सौ बीमारियों की जड़ है इसलिए सभी को बचपन से ही अपने दांतों की सेहत के बारे में सजग रहना चाहिए यह बात आज राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय कोरोनेशन द्वारा मंगला देवी इंटर कालेज ईसी रोड में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर के शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि बच्चों से कही। उन्होंने कहा कि रोजाना सुबह रात दांत ब्रश करने, दांतों व मसूड़ों को साफ रखने जैसी बहुत सामान्य सी सावधानियों से बड़े नुकसान को बचाया जा सकता है । श्री धस्माना ने कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अब बहुत प्रगति हो गयी है और अब खराब दांत को बचाने के लिए रुट कनाल व रुट इम्प्लांट जैसी पदत्तियों ने दंत चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति की है। इस अवसर पर डॉक्टर शोभित पाल सिंह,डॉक्टर युक्ति डोभाल व डॉक्टर पंकज कोहली तथा दंत विज्ञानी गौरव कुमार , मधुसूदन बिष्ट व सतेंद्र सिंह रावत जिला चिकित्सालय कोरोनेशन की ओर से उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों के दांतों का परीक्षण किया व दवाएं दिन। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक श्री लोकेश बहुगुणा व प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री रावत व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
अध्यक्ष
मंगला देवी इंटर कालेज
प्रबंध समिति
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश