
देहरादून
रिपोर्ट :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरा मैन :चंदन कुमार
खबर का असर
गोरखपुर चौक पर बना रहे थपलियाल कंपलेक्स के व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर को लगाने को लेकर वहां के लोगों ने रोष प्रकट किया जिस खबर को नजर इंडिया ने प्रमुखता से दिखाया आखिरकार खबर का असर देखने को मिला और वहां के लोगों ने नजर इंडिया टीम का शुक्रिया किया खबर का असर कुछ इस तरह हुआ की आखिरकार थपलियाल कंपलेक्स के मालिक को अपने कदम पीछे खींचने पड़े और वहां लगाई जाने वाले व्यक्तिगत ट्रांसफार्मर का कार्य रुकना पड़ा साथी इस विषय पर जब हमने पार्षद ( राकेश पंडित ) से बात करने की कोशिश की तो वह मीडिया के आगे आने से कतराते हुए नजर आए वहां के लोगों का कहना है कि यह एक जांच का विषय है जिस पर नगर निगम को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए