
पेपर लीक मामले में आरोपी हाकम सिंह रावत से सांकरी ले जाकर
पूछताछ की गई है। सांकरी में हाकम सिंह का गेस्ट हाउस है। उससे कई तरह की जानकारियां जुटाई गईं हैं।शिक्षक की पीसीआर की अवधि समाप्त हो गई है। एसटीएफ ने उसे जेल भेज दिया।
पर लीक मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह से सांकरी (उत्तरकाशी) ले जाकर पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि उसने यहां अपने गेस्ट हाउस में भी नकल का अड्डा बनाया था। यहां उसके कई और परीक्षाओं में धांधली कराने की जानकारी एसटीएफ को मिली है। वहीं, बुधवार को शिक्षक तनुज शर्मा की पुलिस कस्टडी रिमांड अवधि समाप्त होने पर एसटीएफ ने उसे सुद्धोवाला जेल में दाखिल करा दिया।
सोमवार को एसटीएफ ने हाकम सिंह रावत और शिक्षक तनुज शर्मा की पीसीआर मांगी थी। न्यायालय ने हाकम की तीन दिन और शिक्षक तनुज की दो दिन की पीसीआर मंजूर की थी। मंगलवार को दोनों को सुद्धोवाला जेल से लाकर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। कई और अभ्यर्थियों के बारे में भी एसटीएफ ने जानकारी हासिल की। इस दौरान कई पुराने अभ्यर्थियों की तस्दीक भी की गई। बताया जा रहा है कि एसटीएफ को कई अहम साक्ष्य हासिल हुए हैं।