
ऑटो यूनियन सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि आरटीओ सिर्फ विक्रम को ही टारगेट कर रहे है जबकि टू व्हीलर और थ्री व्हीलर में यह नियम लागू नहीं होता है विक्रम में जीपीएस लगाकर हमें घंटाघर की प्रधी में ला रहे हैं हम लोग 25 किलोमीटर के दायरे में आते हैं और सवारी को एक से दो किलोमीटर पहले ही उतरते हैं इस तरह हमें टारगेट नहीं किया जाना चाहिए
रिपोर्टर – लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन -चन्दन कुमार