
29 तारीख को हरक सिंह रावत जी को ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी का कहना है कि यही भाजपा का दोहरा चरित्र है आज अगर आप उत्तराखंड में नजर दौडाए तो सत्ता दल के मंत्री विधायक अधिकारियों के पास आय से अधिक नहीं आए से कई गुना ज्यादा संपत्ति मिल जाएगी कुछ के ऊपर जांच बैठी और विजिलेंस अपनी रिपोट भी सौंप चुके हैं जिस्म की करोड़ों के हिसाब से जीवराज पाए गए हैं आधा दर्शन से ज्यादा फ्लैट और पुलॉट पाए गए हैं लेकिन उनके ऊपर कारवाई की तलवार नहीं लटकेगी करवाई केवल देश में चुन चुन कर विपक्षी पार्टियों की ही की जारी है ईडी सीबीआई बहुत मस्त दिखाई दे रहा है चट मंगनी और पट ब्याह कर रहा है
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार