उत्तराखंड

विस में आज गूंजेगा नफे सिंह राठी की हत्या का मामला, कानून-व्यवस्था पर घिरेगी सरकार

विधानसभा के तय कार्यक्रम के तहत सोमवार को हरियाणा के बजट पर चर्चा होनी है। इसके अलावा प्रश्नकाल के दौरान विधायकों ने अपने-अपने सवाल लगाए हैं, लेकिन नफे सिंह राठी विधानसभा के सदस्य रहे हैं, इसलिए उनकी मौत पर शोक भी जताया जाएगा और विपक्षी दल इसके विरोध में सरकार की घेराबंदी करेंगे।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सोमवार को पूर्व विधायक व इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या का मामला गूंजेगा। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल हरियाणा सरकार को घेरेंगे। खासकर इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला। कांग्रेस के विधायक भी इस मामले को जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।

राठी की हत्या के बाद सभी विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। सदन के अंदर पार्टियों के विधायक सरकार से प्रदेश में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर जवाब मांगेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी ने फील्ड में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बदमाश बेखौफ और जनता खौफ में जी रही है। 

पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर होगा हंगामा
एक बार फिर हरियाणा सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे। इनेलो विधायक अभय चौटाला ने एचपीएससी भर्तियों और पेपर लीक को लेकर घेरेंगे। वहीं, रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने शहरी स्थानीय निकायों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर ब्योरा मांगा है। सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सरकार से वर्ष 2014 से 2023-24 तक एचपीएससी और एचएसएससी की ओर से आयोजित की गई भर्ती परीक्षाओं में हुए पेपर लीक पर जवाब मांगा है। इससे पहले एचपीएससी भर्तियों में फर्जीवाड़े और व्हाट्सएप चैट को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने हो चुके हैं।

नहरी पानी की गुणवत्ता पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
राजस्थान को यमुना नदी का बरसाती पानी देने के मुद्दे पर विपक्ष गठबंधन सरकार पर हमलावर है। नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने पूछा है कि गुरुग्राम नहर में बहने वाले पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है। इसके समाधान के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। सरकार ने दूषित जल की जांच कराई है तो उसकी रिपोर्ट रखे। साथ ही गुरुग्राम नहर के पानी को दूषित करने को दोषियों पर हुई कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button