
जिस पर काँग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी का कहना है की यदि यह बजट सौन्दर्य करण के लिए प्रस्तावित किया गया है तो यह फैसला स्वागत योग्य है साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा को पुराना हिसाब देना चाहिए केदारनाथ मे 200 किलो सोना चोरी हो गया उसका हिसाब अभी तक नहीं दिया यदि यह बजट अच्छी बातो के लिए पारित किये गये हो तो हम इसका स्वागत करते है लेकिन इसमें कोई गोल माल है बरष्टाचार है तो मुख्य विपक्षी चौकीदार बन कर बैठा है
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार