उत्तराखंड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा घेराव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी ने कहा हमारे द्वारा गैरसैण में जो सत्र चलाया गया वह जनता की विधानसभा थी। साथ ही उन्होंने कहा चाहे अंकिता भंडारी हत्याकांड हो उसको मिसलीड किया गया, केदारनाथ में सोना चोरने मामले की जाँच हो, एसएसएससी मामले में हाकम सिंह पकडे जाने की जाँच हो, पटवारी पेपर लीक मामला हो, किसानो का मामला हो, ये सारे विषय सदन में उठने चाहिए। आज हमारा प्रदेश नौ हिमालायी राज्यों में महिला अपराध में पहले नम्बर है हम लोगों के लिए शर्मनाक विषय है। गैरसैण जो हमारी सपनो की राजधानी है जिन शहीदों की शहादत से यह राज्य बना उनके मनोरथ को सरकार फेल करना चाहती है चुनाव को देखकर ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित तो कर दिया, जब से 2022 में नई सरकार बनी है वहां सत्र करने से बच रही है, जब आदरणीय जसपाल आर्य जी जो नेता प्रतिपक्ष एवं प्रीतम सिंह जी नहीं कार्य मंत्रणा से इस्तीफा दिया तो सरकार ने उन्हें मनाया नहीं और विधायकों के दस्तखत को बड़ा बनाकर सरकार अपनी मनसा पूरी कर रही है।
साथी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री हरीश रावत जी का कहना है कि जितने भी स्थापित परिवार हैं उन्हें जमीन का मालिक आना हक मिलना चाहिए इन सबको राजस्व ग्राम का दर्जा मिला तथा जो अतिक्रमण की तलवार इन पर लटक रही है वह उन लोगों से हटाया जाए, जिन लोगों को सरकार द्वारा विस्थापन नीति के तहत बसाया गया है उन्हें मालिकाना मिलना चाहिए यह हुंकार है यह ललकार है।

https://youtu.be/2kk3fSSefoY

रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button